भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के दामाद को शराब के नशे में उत्पात मचाने पर बुधवार देर रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह हबीबगंज से गोंदिया जाने के लिए छत्तीसगढ़ के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। बताया जाता है कि महिला यात्रियों ने चप्पलों से भी पिटाई की थी।
मुरैना। बदमाशों द्वारा कामदगिरी काम्प्लेक्स में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने सभी दुकानें बंद रखी। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में व्यापारी कलेक्टर के घर पहुंचे और उनका घेराव किया।
इंदौर । मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को देश के उत्तर.पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख शहर गुवाहाटी से जोड़ने वाली इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 30 जून से शुरू होगी. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन की शुरुआत के बारे में औपचारिक घोषणा की.
सिन्हा ने बीएसएनएल के एक कार्यक्रम में कहा कि मेरी रेलवे बोर्ड के सदस्य से जो बात हुई है, उसके मुताबिक हम 30 जून को इंदौर-गुवाहाटी ट्रेन शुरू कर देंगे. यह ट्रेन इंदौर से चलकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ शहरों से गुजरते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी.
भोपाल । मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार चौहान ने आज यहां भाजपा के महामंत्री सुभाष भगत की सहमति और मोर्चा अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल की राय से प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा की।
जिसके अनुसार 6 उपाध्यक्ष,2 महामंत्री, 6 मंत्री और 1-1कोषाध्यक्ष, कार्यालयमंत्री,सह कार्यालय मंत्री, मीडिया प्रभारी,सह मीडिया प्रभारी बनाये गए हैं।
भोपाल। सरकार ने पुलिस भर्ती में होमगार्ड जवानों को मिलने वाला 15 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। यह स्थिति तब है, जब होमगार्ड जवानों को आरक्षक बनने के लिए सिर्फ फिजिकल टेस्ट पास करना होता है, लेकिन वे इसे भी नहीं निकाल पा रहे हैं। इससे पहले भी पांच प्रतिशत आरक्षण होने पर कभी होमगार्ड के जवान पूरे भर्ती नहीं हो पाए।
उज्जैन/इंदौर.शादी की 25वीं वर्षगांठ पर महाकाल का आशीर्वाद लेने शुक्रवार को उज्जैन आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को महाकाल धर्मशाला के बाहर पूजा का सामान बेचने वाली महिलाओं ने रोक लिया। महिलाएं हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते हुए बोलीं- शिवराज मामा आपके राज में हमारी 50 साल पुरानी दुकानें नगर निगम ने पांच मिनट में तोड़ दी।
वर्षा के पूर्व जल संरक्षण की तैयारियों को प्राथमिकता से समय सीमा में पूर्ण करें। यह निर्देश संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित बैठक में नगरीय व ग्रामीण निकायों को दिये। उन्होंने कहा कि तालाबों और कुओं का गहरीकरण किया जाये, ताकि बारिश के जल को एकत्रित किया जा सकें। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि तालाब निर्माण कार्य में तेजी लायें। बैठक में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान, स्कूल चले हम अभियान, नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में पेयजल संबंधी समस्याओं तथा नगरीय निकायों में चल रहे निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को शीघ्रता से पूर्ण के निर्देश दिये।
भोपाल। प्रदेश के करीब सवा छह हजार प्रायमरी स्कूलों की मान्यता के मामले अब तक पेंडिंग हैं। इस कारण यह नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के दायरे से बाहर होने की कगार पर हैं। आरटीई के तहत गैर अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों में कक्षा एक या प्री-स्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश का प्रावधान है।
‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’ के अनुसार मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है जबकि उत्तर प्रदेश का गोंडा सबसे अस्वच्छ शहर है. सरकार ने आज यहां इस सर्वेक्षण का परिणाम जारी किया.
इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर
शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सर्वेक्षण के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि 434 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और भोपाल इस सूची में दूसरे नंबर पर है.
भोपाल. केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के पति जुबिन फरदून ईरानी पर स्कूल की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। उमरिया जिले के कुचवाड़ी के स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि जुबिन के लोगों ने स्कूल की जमीन पर जबरन लोहे की फैंसिंग लगा दी है। इस बारे में कलेक्टर को कई बार शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। वहीं, कलेक्टर अभिषेक सिंह ने इस बारे में किसी भी शिकायत मिलने से इनकार किया है।